लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बीते मंगलवार की जगह गुरुवार को हुई बिहार मंत्रिमंडल की बैठक मात्र 20 मिनट में ही समाप्त हो गई। इतना ही नहीं इस बैठक से पहले एक पत्र जारी कर मीडिया में बैठक के एजेंडों की प्रेस ब्रीफिंग करने से मना कर दिया गया।
इसके बाद कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं कि आखिर ऐसी क्या बात हुई कि सीएम की कैबिनेट बैठक महज 20 मिनट ही चल सकी? सवाल उठ रहे हैं कि क्या नीतीश सरकार में सबकुछ सही है या फिर कोई नई सियासी खिचड़ी पक रही है।
गौरतलब है कि इन दिनों की बिहार की सियासत गरमाई हुई है। लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने इशारों ही इशारों में बड़ा हमला किया है, जिसे लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है।
रोहिणी आचार्य ने शायराना अंदाज में एक के बाद एक ताबड़तोड़ तीन ट्वीट किए हैं और बगैर नाम लिए तीखा वार किया है। रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा किया है और लिखा है कि खीज जताए क्या होगा…जब हुआ न कोई अपना योग्य…विधि का विधान कौन टाले…जब खुद की नीयत में ही हो खोट।