लाइव सिटीज, पटना: जनता दल यूनाइटेड (jdu)का अध्यक्ष बनने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने टीम की घोषणा कर दी है.जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार समेत कुल 22 पदाधिकरियों की सूची जारी की गयी है.नीतीश कुमार ने केसी त्यागी को बड़ी जिम्मेवारी दी है.उन्हें पार्टी का राजनीतिक सलाहकार और प्रवक्ता की जिम्मेवारी दी गयी है.
इसके साथ ही राज्यसभा सांसद वशिष्ट नारायण सिंह को पार्टी का एकमात्र राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. और लोकसभा सांसद आलोक कुमार सुमन को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
नीतीश कुमार ने राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, मंगनीलाल मंडल,संजय कुमार झा,मोहम्मद अली अशरफ फातमी,अफाक अहमद खान,भगवान सिंह कुशवाहा,रामसेवक सिंह,कहकशां परवीण,कपिलहरिशचंद्र पाटिल राज सिंह मान और इंजीनियर सुनील कुमार को पार्टी में महासचिव की जिम्मेवारी दी गयी है,जबकि पूर्व विधायक राजीव रंजन को प्रवक्ता बनाया गया है.विद्या सागर निषाद राजीव रंजन प्रसाद,अनुप पटेल,दयानंद राय,संजय कुमार और मोहम्मद निसार को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है.
इस सूची पर गौर करें तो नीतीश कुमार ने 22 सदस्यों की काफी छोटी टीम बनाई है. पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की टीम के सदस्य रहे कई पार्टी नेताओं को पदाधिकारियों की सूची में जगह नहीं मिल पायी है.जिन नेताओं को जगह नहीं मिली है उनमें प्रमुख रूप से हर्षवर्धन सिंह,सांसद गिरधारी यादव, संतोष कुमार कुशवाहा, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, पूर्व सांसद दसई चौधरी, गुलाम रसूल बलियावी, आरपी मंडल, विजय कुमार मांझी, रामकुमार शर्मा, यूपी के पूर्व विधायक धनंजय सिंह, कमर आलम रवीन्द्र कुमार सिंह जैसे नेता शामिल हैं.