लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जदयू कार्यालय पहुंचे. उनके साथ वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और जल संसाधन मंत्री संजय झा भी जदयू कार्यालय आए. मुख्यमंत्री करीब 1 घंटे तक पार्टी कार्यालय में रहे और नेताओं से मुलाकात की. कार्यकर्ताओं से भी मिले और फिर मुख्यमंत्री आवास की तरफ निकल गए, लेकिन इस दौरान मीडिया से पूरी तरह से दूरी बनाकर रखी.
मुख्यमंत्री पिछले एक महीने से भी अधिक समय से मीडिया से दूरी बनाकर रखे हुए हैं. राबड़ी आवास पर आयोजित चूड़ा दही भोज में भी मुख्यमंत्री शामिल हुए थे लेकिन वहां भी मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. बुधवार को पटना साहिब गुरुद्वारा में प्रकाश पर्व पर शामिल हुए थे, लेकिन वहां भी मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. जदयू कार्यालय में भी मीडिया से दूरी बना ली.
दिसंबर में दिल्ली में हुए जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. पार्टी नेताओं की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित किया गया, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वीकार कर लिया.