लाइव सिटीज, पटना: बिहार में बेगूसराय से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने नीतीश और तेजस्वी की मुलाकात पर कटाक्ष करते हुए कहा कि रूठे-रूठे हैं चाचा मनाऊं कैसे? तेजस्वी को रोज सुबह शाम जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास गाना गाना होगा. रूठे-रूठे मुख्यमंत्री मनाऊं कैसे और मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि जब तक संयोजक नहीं बनाओगे भतीजे, तब तक हम रूठे रहेंगे.
गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव के मकडजाल में फंसे हुए हैं हालत यह है कि तेजस्वी नीतीश कुमार के घर जाते हैं और मुख्यमंत्री को मनाने की जगत में जुट गए है. हालांकि मुख्यमंत्री संजोजक बनने को आतुर है.
वहीं पश्चिम बंगाल में ईडी अधिकारियों पर हुए हमले के मामले पर बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र खत्म हो चुका है. पश्चिम बंगाल में तानाशाह किम जॉन की सरकार चल रही है. पश्चिम बंगाल में अगर कोई मंत्री जाता है तो प्रोटोकॉल के तहत उसे गाड़ियां तक नहीं दी जाती.