HomeBiharBPSC 68वीं के इंटरव्यू को लेकर नोटिस जारी : डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए...

BPSC 68वीं के इंटरव्यू को लेकर नोटिस जारी : डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए खास निर्देश, पढ़े पूरी खबर

लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 68वीं को लेकर बहुत ही खास नोटिस जारी कर दिया है। यह नोटिस लिखित परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों के लिए है। BPSC 68वीं मुख्य लिखित परीक्षा में 867 उम्मीदवार सफल रहे हैं। आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि सभी उम्मीदवारों के इंटरव्यू लेटर, इंटरव्यू शुरू होने की डेट के एक सप्ताह पूर्व से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे, जिसे उम्मीदवार अपना रोल नंबर दर्ज कर डाउनलोड कर सकेंगे। BPSC 68वीं इंटरव्यू लेकर डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे।

बता दें कि आयोग ने BPSC 68वीं लिखित परीक्षा में सफल सभी उम्मीदवारों के लिए कई जरूरी निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने कहा कि परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को 18 दिसंबर 2023 से 22 दिसंबर 2023 तक डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना अनिवार्य है। अगर कोई उम्मीदवार अनुपस्थित रहता है तो उससे उसकी उम्मीदवारी प्रभावित हो सकती है और आयोग कोई भी निर्णय ले सकता है।

BPSC 68वीं इंटरव्यू में उम्मीदवारों को इंटरव्यू शुरू होने से एक घंटा पहले इंटरव्यू स्थल पर उपस्थित होना होगा। इस दौरान उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट भी होगा। यही नहीं आयोग ने कहा कि इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों को मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, पेजर, घड़ी आदि अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम को लेकर आने की पूरी मनाही है।अगर कोई उम्मीदवार ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments