HomeBiharBPM से नाराज हैं ACS केके पाठक, स्कूलों के निरीक्षण को लेकर...

BPM से नाराज हैं ACS केके पाठक, स्कूलों के निरीक्षण को लेकर दिया बड़ा आदेश..

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव(ACS)केके पाठक BLOCK PROJECT MANAGER(BPM) की कार्यशैली से नाराज हैं.इसलिए राज्य के सभी बीपीएम के लिए आदेश जारी करवाया है.इस आदेश के पालन में कोताही बरतने पर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.केके पाठक के निर्देश पर शिक्षा विभाग के उपनिदेशक(प्रशासन) ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों(DEO)को आदेश जारी किया है.इस आदेश में सभी बीपीएम को एक दिन में कम से कम 15 स्कूलों के निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है.

शिक्षा विभाग के उपनिदेशक ने अपने आदेश में लिखा है कि अपर मुख्य सचिव महोदय के क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह बात प्रकाश में आई है कि BLOCK PROJECT MANAGER(BPM)के द्वारा अपने प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण नहीं किया जा रहा है.जिस पर अपर मुख्य सचिव महोदय द्वारा बहुत ही अप्रसन्नता व्यक्त की गई है.इसलिए सभी डीईओ से अनुरोध है कि अपने अपने जिलान्तर्गत सभी BLOCK PROJECT MANAGER(BPM) से प्रतिदिन 15 स्कूलों का निरीक्षण कराना सुनिशअचित करें.साथ ही इससे संबंधित प्रतिवेदन COMMAND &CONTROL CENTRE के डाटा आपरेटर पंकज कुमार को उलब्ध करना सुनिश्चित करें.इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही मान्य नहीं होगी.इसे अत्यावश्यक समझा जाय.

शिक्षा विभाग के इस आदेश से राज्य के सभी बीपीएम में हड़कंप मचा हुआ है,क्योंकि अब इन्हें ऑफिस की ड्यूटी के साथ ही स्कूल मे भ्रमण करके मुख्यालय को रिपोर्ट भेजनी होगी.इस काम में लापरवाही होने पर कार्रावाई भी हो सकती है,क्योंकि लापरवाही के आरोप में शिक्षक एवं कर्मियों के साथ ही कई पदाधिकारियों पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments