HomeBiharके के पाठक ने शिक्षकों पर फिर चला दिया हथौड़ा, शिक्षकों का...

के के पाठक ने शिक्षकों पर फिर चला दिया हथौड़ा, शिक्षकों का फोन पर बात करना भी नहीं आ रहा रास

लाइव सिटीज, पटना: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की सख्ती के बाद जिला स्तर पर भी स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किया गया है।

पिछले दिनों जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) अमित कुमार ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक में स्कूलों में सफाई नहीं होने और बच्चों की कम उपस्थिति पर झाड़ लगाई। डीईओ ने निर्देश दिया कि शिक्षक कक्षा के दौरान मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे

ऐसा होता है तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक से जवाब मांग सकते हैं और इसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय को करें। उन्होंने कहा कि स्कूल के अंदर गंदगी नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण में दौरान स्कूल में गंदगी पाई जाती है तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं वहां के प्रधानाध्यापक जिम्मेदार होंगे

उन्होंने यह भी कहा कि जिले से प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में जीर्णाद्धार, शौचालय का निर्माण, नए भवन का निर्माण सहित अन्य विकास कार्य चल रहे हैं। डीईओ ने कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत सभी कार्यों को पूरा करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments