लाइव सिटीज, पटना: दरभंगा मेडिकल कॉलेज गेस्ट हाउस में डॉक्टरों की शराब पार्टी पर सियासत शुरू हो गई है। एक तरफ पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव नीतीश कुमार पर हमलावर हैं तो दूसरी ओर बीजेपी ने भी मोर्चा खोल दिया है। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने पुलिस पर शराब का कारोबार चलवाने का आरोप लगाया है
बिहार के बड़े मेडिकल संस्थान डीएमसीएच में डॉक्टर के कॉन्फ्रेंस के दौरान वीआईपी शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद उसमें शामिल डॉक्टर फरार हैं। पुलिस ने भी अपनी तरफ से कार्रवाई तेज कर दी है। गेस्ट हाउस से शराब की कई बोतले और पीने पिलाने के सबूत जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही सियासत भी चरम पर है।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू होना चाहिए। लेकिन नीतीश कुमार अपनी जिद पर अड़े हैं उनकी शराब नीति में कई खामियां हैं लेकिन, मुख्यमंत्री कुछ सुनने को तैयार नहीं है। गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की थाना पुलिस शराब बनवाने और बड़े लोगों तक शराब पहुंचाने में लगी है। राज्य में अवैध शराब का व्यापार हो रहा है। नकली शराब पीकर लोग मर रहे हैं। इसके बाद भी यह कारोबार बंद नहीं हो रहा है।