लाइव सिटीज, पटना: केन्द्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के ‘चाणक्य’ अमित शाह की बैठक के बाद अब नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में खलबली मच गयी है। शाह के बिहार दौरे के बाद जनता दल यूनाइटेड में हलचल तेज हो गयी है लिहाजा अब ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी हो गया है। पार्टी अब चुनावी तैयारियों में जी जान से जुट गयी है। इसी कड़ी में सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक बड़ी बैठक की गई।
पटना स्थित जेडीयू दफ्तर में विधायक, पूर्व विधायक, MLC, पूर्व MLC, प्रमंडलीय अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों की एक बड़ी बैठक बुलायी गयी, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने की। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उमेश कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू अब चुनावी मोड में आ गयी है। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी तैयार है।
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भारतीय जनता पार्टी को चेताते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में बीजेपी को समझ में आ जाएगा। हमारे नेता जो बोलते हैं, वही करते हैं। वे पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तरह प्रवचन नहीं देते हैं। वहीं, पार्टी दफ्तर में आयोजित बैठक के संबंध में उमेश कुशवाहा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की जनशताब्दी समारोह की तैयारियों को लेकर ये बैठक आयोजित की गई है लेकिन अब हम चुनावी मोड में आ गये हैं।