HomeBiharछठ पर्व पर भी केन्द्र सरकार अपनी ठगी से बाज नहीं आ...

छठ पर्व पर भी केन्द्र सरकार अपनी ठगी से बाज नहीं आ रहा, राजद सुप्रीमो लालू का हमला

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: छठ महापर्व में बिहार आने वाले यात्रियों की भीड़ ट्रेनों में बढ़ गई है.बिहार आने वाले यात्री अधिक से अधिक पेनाल्टी देकर भी घर आ रहे हैं.दिल्ली या अन्य प्रदेश से आने वाली ट्रेनों की बोगियों में पैर रखने तक की जगह नहीं है.हालांकि, रेलवे की ओर से कई पूजा स्पेशल ट्रेनों को भी चलाया जा रहा है.छठ पूजा में आने के लिए यात्री वेटिंग टिकट के अलावा बिना टिकट के भी यात्री कर रहे हैं.हालत यह है कि जनरल बोगी में पैर रखने तक की जगह नहीं हैं.जनरल कोच के शौचालय तक में यात्री सफर कर रहे हैं.

इधर, यात्रियों की समस्या को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है.लालू यादव ने ट्वीट किया ‘छठ पर्व पर भी केंद्र अपनी ठगी से बाज नहीं आ रहा.जधानी का किराया लेकर साधारण ट्रेन से यात्रा कराई जा रही है.ट्रेनों में कुव्यवस्था और गंदगी का साम्राज्य है.रेल भाड़ा,प्लेटफॉर्म टिकट बढ़ाने और रेलवे को निजी हाथों में बेचने के बाद भी इनका पेट नहीं भरा है.

बता दें कि छठ महापर्व बिहार-झारखंड और उत्तर प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाता है.देश के किसी भी हिस्से रहने वाले लोग छठ के मौके पर बिहार-झारखंड और उत्तर प्रदेश जरूर लौटते है.रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे की ओर से बिहार यूपी आने के लिए छठ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.बावजूद इसके ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments