HomeBiharफर्जीवाड़ा करने वाले 20 अभ्यर्थियों को BPSC ने 5 साल के लिए...

फर्जीवाड़ा करने वाले 20 अभ्यर्थियों को BPSC ने 5 साल के लिए किया बैन, नहीं दे सकेंगे परीक्षा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने फर्जीवाड़ा करने वाले अभ्यर्थियों पर बड़ी कार्रवाई की है. दूसरे के बदले परीक्षा देने और गलत डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करने वाले 20 अभ्यर्थियों को आयोग ने चिन्हित कर बीपीएससी की परीक्षाओं से अगले 5 साल के लिए बैन कर दिया है. शिक्षक भर्ती परीक्षा में अब तक की यह बड़ी कार्रवाई है. इन 20 अभ्यर्थियों में 11 ने दूसरे के बदले परीक्षा दी थी जबकि 9 को अलग-अलग प्रकार के दस्तावेज में गड़बड़ी करने का दोषी पाया गया है

बीपीएससी ने है कि कुछ शिक्षक अभ्यर्थी आधार कार्ड सत्यापन में असफल पाए गए, जबकि कुछ बायोमेट्रिक जांच में बेमेल पाए गए. अंशु यादव और संजीत कुमार को आधार कार्ड के सत्यापन में असफल पाए जाने के कारण 5 साल के लिए बैन किया गया है. मनीष कुमार, राकेश कुमार और शशि कुमार को बायोमेट्रिक से फोटो और मिस मैचिंग के कारण बैन किया गया है. जबकि रामानंद कुमार, रंजन कुमार गुप्ता, विकास कुमार राय और विकास चंद्र यादव को गलत पहचान बताए जाने के कारण बैन कर दिया गया है.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान 11 ऐसे अभ्यर्थी मिले जिनके जगह दूसरे ने परीक्षा दी थी. इनकी सूची भी आयोग ने जारी कर दी है. रंजन कुमार गुप्ता, हरी प्रकाश, समीर राज, निरंजन कुमार, सरोज कुमार प्रसाद, राजा राम यादव, फुल कुमारी, मणिकांत कुमार, रितेश कुमार, मदन मोहन कुमार और गौरव कुमार की जगह दूसरे उम्मीदावर परीक्षा में शामिल हुए थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments