लाइव सिटीज, बक्सर: नार्थ-ईस्ट ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेलवे के अधिकारी के साथ ही बिहार सरकार के अधिकारी लगातार मौके पर कैंप कर रहे हैं वहीं इस हादसे के बाद बक्सर के बीजेपी सांसद और केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी मौके पर मौजूद हैं.वे रेलवे के अधिकारियों के साथ ही बिहार सरकार के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर रहे
अश्विनी चौबे ने बताया कि एक बड़ा हादसा हुआ है,जिसमें कुछ यात्रियों की मौत हो गयी .इसके लिए वे दुखी हैं,पर अधिकारियों और आमलोगों की सतर्कता की वजह से नुकसान कम हुआ है.रेलवे के साथ ही स्थानीय बक्सर और आरा जिला प्रशासन के अधिकारियों का लगातार सहयोग मिला है.स्थानीय लोगो ने भी काफी मदद की जिसकी वजह से यात्रियों को क्षतिग्रस्त ट्रेन की बोगी से बाहर निकाला गया और फिर उन्हें अस्पताल पहुंचाने से लेकर स्पेशल ट्रेन में बैठाने तक में सहयोग किया है.स्थानीय लोगों के मदद की तारीफ कई यात्रियों ने भी की है.
गौरतलब है कि बक्सर-पटना के बीच रघुनाथपुर स्टेशन के पास दिल्ली से कामख्या जा रही नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी.इसके 21 बोगी पटरी से उतर गए जबकि कई बोगियों पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. इसमे चार यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 70 के लगभग यात्री जख्मी हैं.
बताते चलें कि रेलवे बोर्ड ने नार्थ-ईस्ट ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमिटि का गठन किया है.यह कमिटि मौके के लिए रवाना हो गयी है और जल्द ही जांच शुरू करेगी.उनकी जांच के आधार पर रेलवे कार्रवाई करेगी.उच्च स्तरीय जांच टीम इस बात का पता लगायेगी कि ट्रेन के हादसे की असली वजह क्या है.कोई तकनीकि खामियों की वजह से हादसा हुआ है,या रेलवे कर्मचारिय़ों की किसी भूल या लापरवाही की वजह से या किसी बाहरी तत्वों का इसमें हाथ है.इस जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.