लाइव सिटीज, पटना: नार्थ-ईस्ट ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में रेलवे ने बड़ी घोषणा की है.मृतकों के परिवार को 10-10 लाख आर्थिक मुआवजा की घोषणा की गयी है जबकि घायलों को 50-50 हजार का आर्थिक सहयोग दिया जाएगा.
गौरतलब है कि बक्सर-पटना के बीच रघुनाथपुर स्टेशन के पास दिल्ली से कामख्या जा रही नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी.इसके 23 बोगी पटरी से उतर गए जबकि कई बोगियों पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. इसमे चार यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 70 के लगभग यात्री जख्मी हैं.
बताते चलें कि रेलवे बोर्ड ने नार्थ-ईस्ट ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमिटि की गठन किया है.यह कमिटि मौके के लिए रवाना हो गयी है और जल्द ही जांच शुरू करेगी.उनकी जांच के आधार पर रेलवे कार्रवाई करेगी.उच्च स्तरीय जांच टीम इस बात का पता लगायेगी कि ट्रेन के हादसे की असली वजह क्या है.कोई तकनीकि खामियों की वजह से हादसा हुआ है,या रेलवे कर्मचारिय़ों की किसी भूल या लापरवाही की वजह से या किसी बाहरी तत्वों का इसमें हाथ है.इस जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.