लाइव सिटीज, पटना: बाबा बागेश्वर उर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वो गया में पिंडदान करने आ रहे हैं. इस दौरान उन्हें गया में दिव्या दरबार लगाने की इजाजत नहीं मिली है. बिहार सरकार के फैसले पर सियासत शुरू हो गई है. भाजपा ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए हैं.
गिरीराज सिंह ने कहा कि “बिहार सरकार बाबा बागेश्वर से डर गई है. उनकी लोकप्रियता से घबराकर सरकार कार्यक्रमजाजत नहीं दे रही है. नौबतपुर में बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में लोगों की जो भीड़ उमड़ी थी उससे बिहार सरकार डर गयी है. बिहार सरकार अति पिछड़ा विरोधी है हिंदू विरोधी है. नीतीश कुमार सिर्फ जाति-पाति में बांट कर शासन करना जानते हैं
बाबा बागेश्वर के गांव के लोगों का पिंडदान से जुड़ाव गया में स्थित उड़ीसा भवन से है. बाबा बागेश्वर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव से जुड़े हैं. वहीं, गयापाल पंडा गजाधर लाल कटारिया की मानें, तो छतरपुर के गढ़ा गांव के सारे जजमान उन्हीं के यहां आते हैं. इस गांव के सारे तीर्थयात्री उड़ीसा भवन ही आते हैं और अभी वर्तमान में गजाधर लाल कटारिया के द्वारा ही इस जिला इस गांव के तीर्थ यात्रियों के पितरों के नाम कराए जाने वाले पिंडदान कर्मकांड कराए जाते हैं.