HomeBiharBPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा: इस दिन जारी होगा, रिजल्ट, पहले 9-12वीं, फिर...

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा: इस दिन जारी होगा, रिजल्ट, पहले 9-12वीं, फिर प्राइमरी का परिणाम

लाइव सिटीज, पटना : बिहार शिक्षक भर्ती से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 18 से 20 सितंबर तक 9वीं से 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी हो सकता है और फिर 22 से 25 सितंबर तक प्राइमरी का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। बता दें कि 1 से 5वीं तक के बीएड के रिजल्ट पर रोक है।

इस मामले में बीपीएससी ने शिक्षा विभाग से सुझाव भी मांगा है। सीटों के एवज में 75 फीसदी रिजल्ट देने की तैयारी है। ऐसे में लगभग 1 लाख 30 हजार से ज्यादा उम्मीदवार शिक्षक बन सकेंगे

गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 1.70 लाख पदों पर शिक्षक भर्ती निकाली गई थी। 24 से 26 अगस्त यानी तीन दिनों तक परीक्षा का आयोजन हुआ था। परीक्षा होने बाद से उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है। बिहार शिक्षक भर्ती का रिजल्ट बीपीएससी दो चरणों में घोषित करेगा। पहले चरण में 9वीं से 12वीं कक्षा का रिजल्ट और फिर दूसरे चरण में 5वीं तक का रिजल्ट जारी किया जाएगा।: षित करेगा। पहले चरण में 9वीं से 12वीं कक्षा का रिजल्ट और फिर दूसरे चरण में 5वीं तक का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments