लाइव सिटीज, पटना: बिहार के लिए मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के कई जिलों में बादलों की सक्रियता बनी हुई है, जिसके प्रभाव से कहीं आंशिक तो कहीं भारी बारिश हो रही है। लोगों को उमस से राहत मिली है।
मौसम विभाग ने रविवार के लिए भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक सूबे के 4 जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। इनमें मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल है। वहीं, पटना सहित राज्य के शेष हिस्सों में छिटपुट बारिश की स्थिति बनेगी। हालांकि, इस बीच उमस वाली गर्मी लोगों को परेशान भी करेगी।
वहीं, बिहार की राजधानी पटना समेत सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर सहित कई इलाकों में आज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही वज्रपात की भी आशंका है। मौसम विभाग की माने तो बारिश होगी लेकिन सामान्य से कम होगी।