लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है। बेलगाम बदमाशों ने एकबार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बेखौफ लुटेरों ने एक शख्स से 5 लाख रुपये लूट लिए हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
लूट की ये पूरी घटना पटना के रुपसपुर थाना क्षेत्र में ओवरब्रिज के नीचे हुई है, जहां बाइक सवार लुटेरों ने एक शख्स से 5 लाख रुपये लूट लिए हैं। ये पूरी वारदात CCTV में कैद हो गयी है। फिलहाल पुलिस लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गयी है।
पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर लुटेरों की शिनाख्त कर रही है और अपराधियों की धर-पकड़ में जुट गयी है और ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।