HomeBiharबिहार सरकार और राज्यपाल के बीच कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर चल...

बिहार सरकार और राज्यपाल के बीच कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर चल रहे विवाद पर बयानबाजी जारी, सम्राट चौधरी के बयान पर जेडीयू का पलटवार

लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार और राजभवन में खींचतान लगातार देखने को मिल रही है. इसी बीच CM नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात की है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और CM नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद राजभवन ने एक बयान जारी किया और कहा कि सीएम ने राजभवन आकर राज्यपाल से मुलाकात की है. उच्च शिक्षा और विश्वविद्यालयों के मामलों पर बात हुई है. वहीं, इसपर सम्राट चौधरी ने तंज कसा है.

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार में राज्यपाल और सरकार के बीच कभी विवाद नहीं रहा है. सरकार सबसे लड़ना चाहती है. राज्यपाल दलित वर्ग से आते हैं इसलिए सरकार का नजरिया उनके प्रति ठीक नहीं है.

सम्राट चौधरी के बयानों पर पलटवार करते हुए जेडीयू प्रावक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राजनीति में चोर बोले जोर से. संसद भवन के शिलान्यास में दलित राष्ट्रपति को बुलाया नहीं जाता है और जब संसद भवन का उद्घाटन था, तब भी आदिवासी राष्ट्रपति को नहीं बुलाया जाता है. नीरज ने कहा कि राजभवन की विज्ञप्ति भी बीजेपी के लोग नहीं पढ़ते हैं. सम्राट चौधरी को पढ़ाई लिखाई से क्या मतलब है वे तो कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी से आए हैं. राज भवन ने ही विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उच्चतर शिक्षा को लेकर मुख्यमंत्री के साथ बातचीत हुई है.

मुख्यमंत्री सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के बीच लगभग 15 मिनट तक बातचीत हुई है. हाल ही में विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार की ओर से विज्ञापन निकाले जाने के बाद राजभवन की नाराजगी साफ दिख रही है. पहले राजभवन की ओर से कुलपति की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया था और कुछ ही दिन में राज्य सरकार की ओर से भी विज्ञापन निकाला गया और इसी के कारण विवाद बढ़ा है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments