HomeBiharबीजेपी लाठीचार्ज मामले में एक्शन, DM और SP को बुलाया गया दिल्ली

बीजेपी लाठीचार्ज मामले में एक्शन, DM और SP को बुलाया गया दिल्ली

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया था. जिसमें कई लोग घायल हो गए थे. वहीं, बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह भी इस लाठीचार्ज में घायल हो गए थे. इस मामले में अब बड़ा एक्शन लिया गया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पटना के डीएम और एसपी को दिल्ली बुलाया है. ऐसे में अब एक बार फिर बीजेपी ने बिहार सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि बीजेपी सांसद की हत्या की साजिद रची गई थी. ऐसे में JDU ने जवाब देते हुए कहा है कि जो कानून तोड़ेगा उसे सजा मिलेगी ही

बीते दिन 13 जुलाई को बीजेपी के द्वारा बिहार विधानसभा मार्च निकाला गया था. जिसमें बीजेपी के सांसद जनार्दन सिंह सीगवाल लाठीचार्ज के दौरान घायल हो गए थे. अब यह मामला संसद में भी पहुंच गया है. जहां बीजेपी सांसद ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार ने जानबूझकर लाठी चार्ज किया यह जानते हुए भी कि मैं सांसद हूं और मेरी हत्या करने की साजिश रची जा रही थी तो वहीं अब बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने भी इसको लेकर कहा कि यह बात बिल्कुल सही है कि जिस तरीके से पुलिस बर्बरता से लाठी चार्ज कर रही थी. 

साफ दिख रहा था कि पुलिस ने पहले से मन बना लिया था कि चाहे कोई भी हो जमकर लाठी बरसानी है और सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जी को जिस तरीके से पीटा गया. इससे यह दिख रहा था कि पुलिस उनकी हत्या करना चाहती है. इनको यह नहीं पता था कि जो अधिकारी नीतीश सरकार के इशारों पर काम कर रहे हैं. उनके ऊपर भी कुर्सी होती है और अब लोकसभा अध्यक्ष ने पूरे विषय पर स्पष्टीकरण मांगा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments