लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बंगाल की खाड़ी से उठा सिट्रैंग (सितरंग) चक्रवात बांग्लादेश के समुद्री तट पर भारी तबाही मचा रहा है.इसका अधिक असर भारत में पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व के राज्यों में दिख रहा है. झारखंड और पश्चिम बंगाल के रास्ते इस चक्रवात का थोड़ा असर बिहार में भी दिखेगा.
सिट्रैंग चक्रवात से बिहार के मौसम में भी हल्का बदलाव होने के आसार हैं. इस तूफान का असर बिहार के कुछ हिस्सों में 26 अक्टूबर बुधवार तक देखने को मिल सकता है. इसके बाद मौसम पूरी तरह शुष्क. कोल हो जाएगाकाता के मौसम विज्ञान केंद्र से जारी क्षेत्रीय पूर्वानुमान में बताया गया है कि 29 अक्टूबर के बाद मौसम में फिर से हल्का बदलाव संभव है.
सिट्रैंग चक्रवात के कारण बिहार के पूर्वी हिस्से में मौसमी बदलाव देखने को मिल सकता है. पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि उत्तर पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार के साथ ही दक्षिण पूर्व बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया आदि जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है.