लाइव सिटीज, पटना: गोल संस्थान ने 26वाँ वार्षिकोत्सव आज धुम-धाम के साथ मनाया। आज से 26 वर्ष पूर्व 1997 में गोल संस्थान की नींव पड़ी थी। 26 वर्षों के इस सफर में गोल ने 2 लाख से ज्यादा लोगों में अपनी पहुंच बनायी है। 16 हजार से ज्यादा की संख्या में संस्थान से पढ़कर डॉक्टर बनकर अपनी सेवायें देश व विदेशों में प्रदान कर रहें।
गोल संस्थान के फाउण्डर एम.डी. बिपीन सिंह ने बताया की इतने वर्षों के सफर में कई लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बधाई देते हुए इसका श्रेय सभी शिक्षकों, मैनेजमेंट तथा संस्थान से जुड़े तमाम लोगों को दिया।
संस्था के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा संस्थान ने पिछले 26 वर्षों में एथीकली और मौरली काम किया है। इमानदारी और विश्वास के साथ अंत तक सफल छात्रों के रिजल्ट को पब्लिश किया गया है और आगे भी इस परंपरा को कायम रखने के लिए संस्थान प्रतिबद्ध है।
गोल के रिसर्च एण्ड डेवलपमेन्ट हेड आनन्द वत्स ने बताया कि संस्थान अपनी पूर्ण जवावदेही के साथ नये सत्र में काम कर रहा है और आने वाले वर्षों में भी इस जबाबदेही को निभाने के लिए कटिबद्ध है।
गोल के 26वें वार्षिंकोत्सव पर संस्थान के तरफ से केक काटकर मनाया गया जिसमें आगे आने वाले वर्षों में संस्थान का विस्तार के बारे में चर्चा कि गई।इस अवसर पर संस्थान के कई गणमान्य लोग उपस्थित थें जिसमें गौरव प्रकाश, गौरव सिंह, विनित सिंह, निरोज सिंह, संजय, निकेत, भूषण आदि थे।