HomeBiharश्रवण कुमार ने कहा -अगली बार PM मोदी लाल किला से नहीं...

श्रवण कुमार ने कहा -अगली बार PM मोदी लाल किला से नहीं कर सकेंगे झंडोत्तोलन, उनकी घबराहट बता रही

लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने पहले ही कह दिया कि अगले बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किला पर झंडा नहीं फहरा पाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कल लाल किले से झंडा फहराया और उसके बाद जो भाषण दिया उसमें कितना घबराहट और डर दिख रहा था यह देश की जनता ने देखा है. उनके भाषण को भी लोगों ने सुना है यह स्पष्ट हो गया कि अब देश की जनता उन्हें अगले बार प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहती है.

श्रवण कुमार ने कहा कि इस बार भी प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में सिर्फ जुमलेबाजी की है. कोई ऐसी बात उन्होंने नहीं की जिससे आम लोगों को फायदा हो. देश के लोग अब उनके जुमलेबाजी में नही फंसने वाले हैं.

श्रवण कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान ‘कुछ शक्तियां एक हो रही हैं जो फिर से देश को गुलाम बनाना चाह रही है’ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मांझी के बयान को कोई गंभीरता से नहीं लेता है. वे क्या बोलते हैं क्या नहीं बोलते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा पर तंज कसने वाले भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद पर भी करारा प्रहार किया. श्रवण कुमार ने कहा कि बीजेपी बिहार के सारे नेताओं को किनारे कर दी है. रविशंकर प्रसाद इसीलिए बौखलाए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments