लाइव सिटीज , पटना : श्रवण कुमार के नीतीश कुमार को उत्तरप्रदेश से चुनाव लड़ने के बयान के बाद राजनीति में सरगर्मी तेज़ हो गई है. भाजपा नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार से लोकसभा चुनाव लड़ने का चैलेंज किया है. पुरे प्रदेश में हाल ही में हुए कई आपराधिक घटनाओ के वजह से राजनीति गरमा गई है. हालांकि एक के बाद एक NDA के संपर्क वाले सभी नेताओ ने जमकर बिहार सरकार को घेरने में लगे है.
भारत में सभी विपक्षी दलों के एक जुट होकर INDIA गठबंधन बनाने पर विजय सिन्हा ने कहा है कोई ताक़त चुनाव नहीं जीता सकता है. बता दें की नीतीश के आरजेडी के साथ आने पर विजय सिन्हा ने जंगल राज को याद दिलाते हुए कहा कि जिस जंगल राज में दलित , अतिपिछड़ा सब ने बलिदान दिया था. लेकिंन ये उसी बलिदान का अनादर किया. और उन्ही से समझौता कर बिहार में जंगल राज लाने में लगे है .
साथ ही विजय ने कहा कि दूर का ढोल सुहावन लगे वही हल है इनका अगर हिम्मत है तो बिहार के किसी भी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ ले. साथ ही कहा कि नालंदा से ही चुनव लड़ ले.