HomeBiharबेउर जेल मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, पटना में पांच पुलिस वाले...

बेउर जेल मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, पटना में पांच पुलिस वाले गिरफ्तार

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक एएसआई और चार अन्‍य पुलिसवालों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह पूरा मामला बिहार के सबसे बड़े बेउर जेल से संबंधित है. दरअसल बेउर जेल के कैदियों के पास मोबाइल और मादक पदार्थ मिला था. बिहार की सबसे वीआइपी जेल में बंद अपराधियों को नशे का सामान, मोबाइल सहित वैसी चीज मिल रहीं, जो जेल में प्रतिबंधित है.

दरअसल, बेउर जेल के बंदियों के झोला से मादक पदार्थ, मोबाइल सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया था. इस मामले में ही एक पुलिस पदाधिकारी और चार सिपाही गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार लोगों पर इन कैदियों को पेशी के लिए कोर्ट में ले जाने और फिर वापस जेल में लाकर छोड़ने की जवाबदेही थी.

मिली जानकारी के अनुसार, नवीन पुलिस केन्द्र के सहायक अवर निरीक्षक राम किशोर, डीपीसी हंसराज तिवारी, सिपाही राजीव कुमार, हवलदार छविनाथ सिंह और सिपाही विकाश कुमार भारती को गिरफ्तार किया गया है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments