HomeBiharबेंगलुरु में विपक्ष की बैठक पर पीएम मोदी का तंज, कहा -...

बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक पर पीएम मोदी का तंज, कहा – एक चेहरे पर कई चेहरे

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर के नएटर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी एकता को लेकर तंज कसा और कहा कि एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग.

पीएम मोदी ने एयरपोर्ट का उद्घाटन करके कहा कि ज्यादा फ्लाइट्स और ज्यादा पर्यटक आने का सीधा मतलब है कि ज्यादा से ज्यादा  रोजगार. उन्होंने कहा कि पोर्ट ब्लेयर की इस नई टर्मिनल बिल्डिंग से राज्य में ईज ऑफ ट्रैवेल बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि इससे ईज ऑफ डूईंग बिजनेस बढ़ेगा और कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी. 

पीएम मोदी ने विपक्षी एकता को लेकर बेंगलूरू में हुई मीटिंग पर तंज कसा. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी दल सिर्फ उन कामों को प्राथमिकता देते थे जिसमें इनका भला हो और इनके परिवार का भला हो. पीएम ने कहा कि इसका ये नतीजा हुआ कि हमारे आदिवासी क्षेत्रों और द्वीपों की जनता विकास से वंचित रही और विकास के लिए तरसती रही.

पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कुछ दलों की स्वार्थ भरी राजनीति के कारण विकास का लाभ देश के दूर-दराज वाले इलाकों तक पहुंचा ही नहीं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments