लाइव सिटीज, पटना: समान नागरिक संहिता के बहाने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार आखिर विवाह, तलाक, गुजारा भत्ता में सबके लिए समानता के विरुद्ध क्यों हैं? समान नागरिक संहिता पूरे देश पर लागू होगी, कुछ लोग भ्रम में न रहें.
उन्होंने आगे कहा कि जब मुस्लिम देशों में विवाह-तलाक के कानून बदले, तो भारत में क्यों नहीं कानून बदलना चाहिए? उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने क्राइम, करप्शन के बाद कम्युनलिज्म से भी समझौता कर लिया है.
पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार बतायें कि जब पाकिस्तान सहित अनेक मुस्लिम देशों में बहु-विवाह, फौरी तीन तलाक और गुजारा भत्ता के मुद्दे पर कानून में सुधार किया जा सकता है, तो भारत में क्यों नहीं होना चाहिए?
सुशील मोदी ने कहा कि संविधान और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए समान नागरिक संहिता जब भी लागू होगी, पूरे देश पर लागू होगी. तब नीतीश कुमार और ममता बनर्जी जैसे मुख्यमंत्री राज्यों में इसे लागू करने से नहीं रोक पाएँगे.