लाइव सिटीज, पटना: मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने प्रदेश के सभी जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है. मंगलवार (11 जुलाई) को उत्तर बिहार के नौ जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इनमें से पांच जिले पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, अररिया और सुपौल में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा सीतामढ़ी, दरभंगा, पूर्णिया और मधुबनी में भारी वर्षा के संकेत हैं. इन जिलों के साथ-साथ उत्तर बिहार के अधिसंख्य जिलों में भी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
वहीं दक्षिण बिहार में भी वर्षा का पूर्वानुमान है. इन भागों के अधिसंख्य जिलों में हल्की बारिश या एक-दो जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. कुछ-कुछ जिलों में बहुत हल्की या बूंदाबांदी या कुछ जिलों में बारिश पूरी तरह नगण्य हो सकती है. इसके साथ ही उत्तर बिहार के तापमान में गिरावट होगी जबकि दक्षिण बिहार के ज्यादातर जिलों में उमस भरी गर्मी बरकरार रहेगी.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मॉनसून द्रोणी रेखा बीकानेर, लखनऊ, पटना से होकर पूर्व की ओर मणिपुर से गुजर रही है. इसके प्रभाव से राज्य के उत्तर-पश्चिम से लेकर उत्तर पूर्व के जिलों में भारी वर्षा के साथ मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना है