HomeBiharचिराग पासवान से मिलने पहुंच गए बीजेपी के नित्यानंद राय, बड़ी बैठक...

चिराग पासवान से मिलने पहुंच गए बीजेपी के नित्यानंद राय, बड़ी बैठक से पहले बात बन गई या..?

लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां अपने सियासी नफा-नुकसान के हिसाब में जुट गई हैं। इस कड़ी में आज केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच लगभग 45 मिनट तक बातचीत हुई।

चिराग पासवान से मुलाकात के बाद केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि हमारे पुराने संबंध हैं और ये हमारा पुराना घर है। जब भी हमारी मुलाकात होती है तो अच्छी बात होती है। आज भी हुई है। बीजेपी और रामविलास ने देश को अपनी सेवा से खुश रखने का काम किया है।

इसके साथ ही नित्यानंद राय ने कहा कि चिराग पासवान से हमारी बात कभी बिगड़ी नहीं थी कि बनने को लेकर बात उठ रही है। उन्होंन निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन के घटक दल पीएम मोदी के काम से घबरा चुके हैं, जिसकी वजह से आपसी टकराव हो रहा है। विपक्षी नेता अभी एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन देश की जनता पीएम मोदी के लिए एकत्रित हो चुकी है।

नित्यानंद राय ने कहा कि लोकतंत्र में जनता की शक्ति होती है। भ्रष्टाचारी और अपराधीकरण को बढ़ावा देने वाले को जनता पसंद नहीं करती है। विपक्षी दल सिर्फ भ्रष्टाचार के लिए एकजुट हुए हैं, जनता के लिए कोई एकजुटता नहीं दिख रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments