लाइव सिटीज, पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी आज दिल्ली रवाना हुए. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है. कोई अधिकारी अगर उस व्यवस्था को ठीक करना चाह रहा है तो ऐसे हालात में विभागीय मंत्री को संयम बरतनी चाहिए. मांझी ने कहा कि हम शुरू से कहते रहे हैं कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो रही है उसको ठीक करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि बिहार में पूरी तरह से अफसरशाही हावी है. यह बात हम पहले से कहते रहे हैं लेकिन एक बात जरूर है कि शिक्षा विभाग की व्यवस्था को ठीक करने के लिए के के पाठक ने जो कदम उठाया है वह सराहनीय है. उसकी हम सराहना करते हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य में शराबबंदी और बालू बंदी है. इस बीच जिस तरह से अफसरशाही चल रही है जिस तरह से अफसर की कमाई हो रही है उससे कहीं ना कहीं वर्तमान सरकार की भद्द पीट रही है. महागठबंधन में सब कुछ ठीक है के सवाल पर उन्होंने कहा कि देखिए जब लोग एक साथ घर में होते हैं तो झगड़ा लड़ाई होते रहता है. लेकिन जो हालात है हमको नहीं लगता है कि महा गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक है. हम एनडीए में हैं तो जरूर सोचेंगे