HomeBiharशिक्षा मंत्री-केके पाठक विवाद पर बोले नीतीश के मंत्री, कुछ लोगों को...

शिक्षा मंत्री-केके पाठक विवाद पर बोले नीतीश के मंत्री, कुछ लोगों को सुर्ख़ियों में रहने की आदत, मिनिस्टर ही होता है विभाग का हेड

लाइव सिटीज पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री और विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच तनातनी को लेकर सियासत तेज है. मंत्री-अफसर विवाद को लेकर सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बीच आरजेडी कोटे के मंत्री ललित यादव ने कहा कि सरकार में सब कुछ ठीक है सब ऑल इज वेल है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री ही विभाग का हेड होता है. अधिकारी को सब बात सुनना होगा.

मंत्री ललित यादव ने कहा कि मंत्री विभाग के प्रमुख होते हैं. ऐसा बात नहीं है कि अधिकारी बात नहीं सुनते हैं. अधिकारी बात कैसे नहीं सुनेंगे. बस कुछ लोगों को आदत होता है सुर्ख़ियों में रहने का. इसके आलावा तेजस्वी यादव पर चार्जशीट को लेकर उन्होंने कहा कि कोई मुश्किल नहीं बढ़ेगी. यह सब तो साजिश है राजनीतिक साजिश है. सरकार में सब कुछ ठीक है सब ऑल इज वेल है.

दरअसल बिहार सरकार के मंत्री ललित यादव से जब यह सवाल किया गया कि आप के नेता तेजस्वी यादव पर चार्जशीट दायर किया गया है. इसके बाद यह कहा जा रहा है कि उसकी परेशानी बढ़ने वाली है. इसके जवाब में मंत्री ललित यादव ने कहा कि कहीं भी कोई भी मुश्किलें नहीं बढ़ने वाली है यह सब राजनीतिक साजिश है. कुछ लोग करते रहते हैं साजिश करने दीजिए.

वहीं सरकार में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है के सवाल पर मंत्री ने कहा कि सब ऑल इज वेल है. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है,कहीं कोई दिक्कत नहीं है. सरकार में ऐसी बातें कभी-कभी निकल कर सामने आती रहती है. इसका मतलब यह नहीं होता कि सरकार में सबकुछ सही नहीं है. बिहार में अफसरशाही को लेकर मंत्री ने कहा कि राज्य में अधिकारियों का अपना काम है. कार्यपालिका का अपना काम है. मंत्री जो हैं उनका काम कार्य है. ऐसे में कोई एक दूसरे के काम में दखल नहीं देते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments