HomeBiharबिहार के इन 12 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, वज्रपात को...

बिहार के इन 12 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में पिछले चार-पांच दिनों से मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है. राज्य के सभी जिलों में लगातार मध्यम से लेकर भारी स्तर की वर्षा हो रही है. कई जिलों में बहुत भारी वर्षा हुई है. मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार (3 जुलाई) को राज्य के सभी जिलों में मध्यम से लेकर भारी वर्षा तो कहीं-कहीं बहुत ज्यादा भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. आज करीब 12 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.

मौसम विभाग की ओर से इन 12 में से छह जिलों में बहुत ज्यादा भारी वर्षा के साथ मेघ गर्जन की चेतावनी दी गई है. इनमें उत्तर-पूर्व भाग का पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, अररिया, किशनगंज और मधेपुरा जिला शामिल है. इसके अलावा वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, भागलपुर, बांका और सहरसा में भी भारी वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है.

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य के तापमान में भी काफी गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई परिवर्तन होने का खास पूर्वानुमान नहीं है. बीते रविवार को सबसे अधिक तापमान नालंदा में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान सीतामढ़ी में 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा. रविवार को बिहार में औसत तापमान 32 डिग्री से 34 डिग्री के बीच रहा. पटना में भी तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments