लाइव सिटीज पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को अचानक राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने राजभवन पहुंच गए. सीएम के अचानक राजभवन पहुंचने पर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है. हालांकि यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने क्यों गए थे. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ दिनों में मानसून सत्र शुरू होने वाला है इस लिहाज से यह मुलाक़ात की गई है.
जानकारी यह भी सामने आ रही है कि राजभवन के अंदर अलग हिस्सों में रिनोवेशन का काम होना है. उसी का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे. साथ ही कुमार रवि जोशी भवन निर्माण विभाग के अधिकारी भी पहुंचे थे. वहीं सीएम नीतीश के राजभवन जाने पर यह भी अटकलें हैं कि क्या वह जल्द ही कैबिनेट का विस्तार करने वाले हैं. पिछले दिनों विपक्षी एकता की बैठक के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार कैबिनेट में कांग्रेस के दो नेताओं को शामिल करने की बात कही थी.
बिहार में 10 जुलाई से बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. इस बार का मानसून सत्र केवल 5 दिनों का चलाने का प्रस्ताव है. बताया जा रहा है कि इन्हीं पांच दिनों में राज्यपाल का अभिभाषण भी होना है. संभवत: राज्यपाल सदन के पहले दिन अभिभाषण दे सकते हैं. ऐसे में बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र को लेकर सीएम राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे. इसके साथ ही कुछ दिन पहले महागठबंधन से जीतन राम मांझी अलग हुए हैं इसके बाद नीतीश आज राजभवन पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम और गवर्नर के बीच लगभग आधे घंटे तक मुलाकात हुई है.