HomeBiharपीएम मोदी ने कहा : जातियों में बांटकर बिहार का कर दिया...

पीएम मोदी ने कहा : जातियों में बांटकर बिहार का कर दिया बंटाधार, बिना नाम लिए नीतीश पर साधा निशाना

लाइव सिटीज, पटना: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एकबार फिर हुंकार भरते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी ताक़त पार्टी के सभी कार्यकर्ता हैं। उन्होंने भोपाल में ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के जरिए विरोधियों को आड़े हाथों लिया और जमकर प्रहार किया

10 लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं से वर्चुअली संवाद के दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी एकता की बैठक पर भी सीधा निशाना साधा। बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने तुष्टिकरण के खिलाफ संतुष्टिकरण का नया नारा दिया और बिहार का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में कुछ जातियों पर ही विशेष ध्यान दिया गया और कई जातियों की घोर उपेक्षा की गई। बिहार को दलित-महादलित जातियों में बांट दिया गया। इस तुष्टिकरण की नीति से समाज को ही नुकसान हुआ है।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने विरोधियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि सामाजिक न्याय के नाम पर वोट मांगने वालों ने गरीबों के साथ सबसे अधिक नाइंसाफी की है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने बिहार से जुड़े कई और मुद्दों को भी उठाया और विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments