लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पटना में विपक्षी नेताओं की महाबैठक कुछ ही देर में शुरू होनेवाली है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंच गए हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव महाबैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंच गए हैं। दोनों के बिहार आगमन पर पटना हवाई अड्डे पर नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ मजबूत मोर्चेबंदी के लिए विपक्षी दलों का पटना में पहली बार महाजुटान हो रहा है। सीएम नीतीश कुमार के आवास पर विपक्ष की बैठक शुरू हो गई है।
विपक्षी एकता बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष, झामुमो नेता हेमंत सोरेन, एमसी चीफ ममता बनर्जी, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती, वाम लीडर दीपांकर भट्टाचार्य, डी राजा समेत अन्य नेता मौजूद हैं।