लाइव सिटीज, पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने आज रालोजपा राज्य कार्यालय पटना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 में तीसरी बार नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और पूरे देश में एनडीए गठबंधन को अपार बहुमत प्राप्त होगा।
पटना में होनेवाली विपक्ष की बैठक पर हमला बोलते पशुपति पारस ने कहा कि देश के सक्षम और सशक्त प्रधानमंत्री को रोकने के लिए देश के जनता के द्वारा नकारे गये नेता पटना में एकजुट हो रहे हैं विपक्षी पार्टी की होने वाली बैठक में अधिकांश नेता पर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज है और कई विपक्ष के नेता भ्रष्टाचार के मामले में बेल पर बाहर हैं विपक्ष में जितने भी नेता हैं सभी प्रधानमंत्री का सपना देख रहे हैं विपक्षी नेताओं की हालत ऐसी है जैसे की एक अनार सौ बीमार विपक्षी एकता की बैठक पूरी तरह से बेनतीजा साबित होगी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी 2014 से एनडीए गठबंधन का हिस्सा है और आगे भी जब तक हम जीवित हैं पूरी ईमानदारी से एनडीए गठबंधन में साथ रहेगें। 2024 लोकसभा के चुनाव में हम और हमारे प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज और पार्टी के सभी सांसद और सभी कार्यकर्ता एकजुटता से पूरी मजबूती से सभी लोकसभा के 40 सीटों पर प्रचार प्रसार करेगें और एनडीए के पक्ष में व्यापक जनसंपर्क अभियान गाँव गाँव तक चलायेगें।
उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी युवाओं को बिहार में अपना बूथ सबसे मजबूत इस संदेश के साथ अभी से ही बूथ कमिटी के निर्माण में लग जाने का निर्देश दिया गया है, बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत होगी महागठबंधन का पूरी तरह से सफाया हो जायेगा।