HomeBiharबिहार में लू का कहर: भागलपुर में रेलवे प्लेटफॉर्म पर यात्री ने...

बिहार में लू का कहर: भागलपुर में रेलवे प्लेटफॉर्म पर यात्री ने तोड़ा दम, प्रदेश में 6 और लोगों की मौत

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में गर्मी का सितम जारी है. लू लगने से 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में छह लोगों की मौत हो गयी. गोपालगंज में लू से तीन लोगों की जान चली गयी. भागलपुर व मुंगेर में भी लोगों की जान गयी है.

बिहार में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. आसमान आग उगल रहा है. सूबे में अधिकतम तापमान 44 डिग्री से अधिक हो चुका है. वहीं रोजाना लोग इस गर्मी की चपेट में आकर प्राण त्याग रहे हैं. गर्मी की चपेट में आकर आधा दर्जन लोगों की मौत बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश में हो चुकी है. भागलपुर के घोघा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर भीषण गर्मी से यात्री की मौत हो गयी.

घोघा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म दो पर ट्रेन के इंतजार में बैठे एक यात्री की अचानक मौत हो गयी.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यात्री सन्हौला से लगभग 3:30 बजे पसीने से लथपथ परेशान अवस्था में प्लेटफॉर्म पर आया और यात्री सीट पर बैठ गया. कुछ देर के बाद 3:40 के आसपास अप इंटरसिटी एक्सप्रेस आयी और वह चढ़ने का प्रयास तक नही कर पाया. वह अचानक सीट पर लुढ़क गया और उसकी मौत हो गयी.

सूचना पर आरपीएफ की टीम पहुंची तथा मृतक के बैग से मोबाइल निकालकर परिजनों से बात की, तो मृतक की पहचान मुंगेर जिले के शादीकपुर के मनोज पोद्दार (50) के रूप में हुई. मृतक के भाई सुनील पोद्दार ने बताया कि भैया काम से सन्हौला गये थे. इंटरसिटी से मुंगेर आने वाले थे. वहीं मुंगेर के हवेली खड़गपुर के मझगांय गांव में 55 वर्षीय उमेश चौधरी की मौत लू लगने से हो गयी. उमेश चौधरी भगवती स्थान के पुजारी थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments