लाइव सिटीज, पटना: बिहार में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने कई जिलों में भीषण गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. इस सीजन में यह पहली बार है जब बिहार में रेड अलर्ट जारी किया गया हो. गया, औरंगाबाद, नवादा, भभुआ और रोहतास में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पटना समेत 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसमें जहानाबाद, अरवल, नालंदा, भोजपुर और बक्सर का नाम शामिल है.
वहीं, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और सीवान के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के 19 जिलों में तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच गया है. शेखपुरा में 44.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
वहीं, राजधानी पटना में 43.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं, मानसून में भी देरी होने की संभावना बन रही है. माना जा रहा है कि मानसून 3-4 दिनों तक आगे बढ़ सकता है. मानसून के लेट होने की वजह बिपरजॉय भी है. इसकी वजह से कई जिलों में मानसून ठहर गया है. 18 जून से मौसम में सुधार होने की संभावना जताई गई है.