HomeBiharआज नीतीश कुमार का जनता दरबार, इन विभागों से जुड़ी शिकायत सुनेंगे...

आज नीतीश कुमार का जनता दरबार, इन विभागों से जुड़ी शिकायत सुनेंगे CM

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार में लोगों की शिकायत सुनेंगे और ऑन स्पॉट उनकी समस्याओं का समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश देंगे. सीएम आज कई विभागों की शिकायत सुनेंगे, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग श्रम संसाधन विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग के मामले शामिल हैं।

जनता दरबार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ संबंधित विभाग के मंत्री और मुख्य सचिव, डीजीपी सहित सरकार के सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. आज भी जनता दरबार में सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया गया है.

कोरोना के बाद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वालों में से ही चयनित कर जिला प्रशासन लोगों को जनता दरबार पहुंचा रहा है और उन्हीं लोगों को ला रहा है, जो कोविड का टीका ले चुके हैं. आज भी जिला प्रशासन सीमित संख्या में ही जनता दरबार लोगों को लेकर आएगा और फिर उन्हें वापस घर पर पहुंचाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments