लाइव सिटीज, गया: बिहार के गया में हुई एक शख्स की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है. लकडाही गांव के रहने वाले अशोक कुमार की शादी 29 मई को रेवती कुमारी के साथ हुई थी. अशोक 30 मई को अपनी दुल्हन को विदा कराकर घर लाया.
इसके अगले दिन यानी 31 मई को चौठरी रस्म के बाद अचानक अशोक गायब हो गया. परिजनों उसे हर जगह ढूंढ़ा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. फिर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
मृतक अशोक के भाई धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि किसी दोस्त का फोन आने के बाद उनका भाई 31 मई की देर शाम बाहर गया था. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. एक जून को अशोक की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली. किसी तेज धारदार हथियार से उसका गला काटा गया था. इसके बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया.