HomeBiharबिहार के कई जिलों में हुई छिटपुट बूंदाबांदी ने बढ़ाई गर्मी, आपके...

बिहार के कई जिलों में हुई छिटपुट बूंदाबांदी ने बढ़ाई गर्मी, आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम?

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के लोगों को ऐसा लग रहा है कि जून में गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग की ओर से फिर कहा गया है कि अगले पांच दिनों तक गर्मी से राहत की संभावना नहीं है. तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि या कमी होती रहेगी. आज बुधवार (7 जून) को प्रदेश के आठ जिलों में हीट वेव की चेतावनी दी गई है. इनमें पांच जिलों की स्थिति बेहद खराब रहेगी.

अररिया, खगड़िया, सुपौल, शेखपुरा और भागलपुर शामिल हैं. इन शहरों में भीषण गर्मी और बहुत ज्यादा उष्ण लहर के साथ लू चलने का पूर्वानुमान है. वहीं पूर्णिया, बेगूसराय और बांका में भी उष्ण लहर और लू चलने की चेतावनी दी गई है. 

पिछले चार दिनों से खगड़िया सबसे गर्म जिला रह रहा है. खगड़िया में मंगलवार को लगातार चौथे दिन सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. पटना में 42 तो खगड़िया में 43.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान मुजफ्फरपुर में 38.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राज्य में औसत तापमान 40 से 43 डिग्री के बीच रहा.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से औसत 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले पांच दिनों तक तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. पूरे राज्य के अधिसंख्य जिलों में भीषण गर्मी की स्थिति बरकरार रहेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments