लाइव सिटीज, छपरा: बिहार के सारण जिले के गरखा प्रखंड के गौहर बसंत की रहने वालीप्रसिद्ध लोक गायिकानिशा उपाध्याय को एक प्रोग्राम के दौरान गोली लग गई है. उन्हें गंभीर स्थिति में आनन-फानन में उपचार के लिए पटना के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. फेमस भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय ने काफी कम समय में काफी शोहरत और नाम कमाया है. उनके भोजपुरी गीतों के काफी लोग दीवाने हैं.
जानकारी के अनुसार निशा उपाध्याय एक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दे रही थीं. इसी बीच कुछ लोगों के द्वारा वहां पर फायरिंग शुरू कर दी गई. एक गोली उनके पैर में जाकर लग गई. गोली लगने के बाद वो वहीं पर गिर पड़ीं. इसके बाद कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
वहीं स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें आनन-फानन में पटना के मैक्स अस्पताल पहुंचाया गया. इसकी सूचना उनके परिवार वालों को भी दी गई, जिसके बाद परिवार के लोग भी पटना मैक्स हॉस्पिटल पहुंच गए.
हीं, इस घटना के बाद काफी हड़कंप मचा हुआ है और उनके बहुत से जानने वाले लोग उनका हालचाल जानने पटना के मैक्स अस्पताल पहुंच चुके हैं. गौरतलब है कि कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग हर्ष फायरिंग कर रहे थे, इसी में यह घटना घटी है. घटना के बाद फायरिंग करने वाले लोग वहां से फरार हो गए हैं.
फायरिंग की सूचना मिलने के बाद गरखा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है. जिसके यहां यह कार्यक्रम था, उससे भी पुलिस पूछताछ कर रही है.