HomeBiharपिता के निधन के बाद मां ने टूटने नहीं दिया सपना, UPSC...

पिता के निधन के बाद मां ने टूटने नहीं दिया सपना, UPSC की सेकेंड टॉपर बिहार की गरिमा लोहिया ने सब बताया

लाइव सिटीज पटना: यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार के बक्सर की रहने वाली गरिमा लोहिया ने दूसरी रैंक हासिल किया है. बिटिया के पूरे देश मे परचम लहराने पर आज बक्सर गर्व कर रहा है. उनके सफलता पर न सिर्फ उनके परिवार और उनके जानने वाले बल्कि पूरे बिहार में हर्ष का माहौल है. उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. सभी उन्हें मिठाई खिला रहे हैं और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं. हालांकि उनकी इस सफलता में गरिमा के मां का अहम योगदान है. पिता के निधन के बाद माँ ने उसके सपने को टूटने नहीं दिया.

बक्सर के बंगला घाट की रहने वाली गरिमा लोहिया ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पूरे देश स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. स्व मनोज लोहिया व सुनीता की पुत्री तथा तीन भाई बहनों में मंझली गरिमा ने बताया कि उनकी शिक्षा-दीक्षा बक्सर के वुड स्टॉक स्कूल से हुई है. जिसके बाद सनबीम भगवानपुर से 10+2 किया और फिर बाद में किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली से उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया.

उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण काल में वह बक्सर लौटी और फिर यहीं से उन्होंने आइएएस की तैयारी शुरू की. गरिमा ने बताया कि उनका पहला लक्ष्य आईएएस की परीक्षा पास करना था जिसके लिए उन्होंने यूट्यूब तथा अन्य माध्यमों से तैयारी की. उन्हें उम्मीद थी कि वह सफल होगी लेकिन देशभर में उन्हें इतना अच्छा रैंक मिलेगा यह उन्होंने कभी नहीं सोचा था. गरिमा ने बताया कि वर्ष 2015 में उनके पिता की मृत्यु हो गई उनके पिता ने यह सपना देखा था कि वह बेटी को आइएएस अधिकारी बनाएंगे. पिता के मरने के बाद यह सपना टूट जाता लेकिन माँ ने ऐसा नहीं होने दिया. गरिमा के साथ वह भी पूरी रात जगी रहती थी. उनके खाने पीने से लेकर उनकी हर जरूरत माँ ने पूरी की.

बता दें कि यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इशिता किशोर यूपीएससी की 2022 की परीक्षा में टॉपर आयी है. इशिता किशोर के बाद गरिमा लोहिया को दूसरा रैंक मिला है. वह बिहार के बक्सर की रहनेवाली है. जबकि तीसरा रैंक उमा हारती एन और चौथी रैंक स्मृति मिश्रा को मिली है. पटना के राहुल श्रीवास्तव ने टॉप टेन में जगह बनाई है. इस रिजल्ट के अनुसार कुल 933 अभ्यर्थी अंतिम रूप से सफल घोषित किए गए हैं. इसके अलावा 178 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में रखा गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments