लाइव सिटीज पटना: बिहार के जहानाबाद पहुंचे जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने एक बार फिर धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा पर जमकर निशाना साधा. पप्पू यादव ने चैलेंज देते हुए कहा कि अगर वह चमत्कार जानते हैं तो देश की सारी समस्याओं का हल क्यों कर देते और खुद ही नरेंद्र मोदी की जगह गद्दी पर क्यों नहीं बैठ जाते. वहीं कानून व्यवस्था को लेकर पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर भी निशाना साधा.
बागेश्वर बाबा पर हमला करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि अगर वह चमत्कार जानते हैं तो फिर भारत के सारे मुद्दे जो परेशान करने वाले हैं, उनको समाप्त करें और खुद ही नरेंद्र मोदी की जगह गद्दी पर बैठ जाएं. हटा दो सारे सिपाही और जवानों को और कह दो की आ गया रामराज्य. उन्होंने कहा की लोगों के भावना का शोषण करनेवाले को लोगों ने बुला लिया है. आस्था पर चोट करनेवाले को नेताओं ने भगवान बना दिया है.
बाबा बागेश्वर के बहाने पप्पू यादव ने बीजेपी और सांसद मनोज तिवारी पर भी जमकर निशाना साधा. मनोज तिवारी को लेकर दिए बयान में उन्होंने कहा कि जब भी कोई भी आयोजन होता है. वहां मनोज तिवारी पहुंच जाते हैं. कभी आशाराम के मंच तो कभी रामरहीम के मंच पर दिखाई देते हैं. राज्य और देश में कई सारे मुद्दे हैं. लेकिन सारे लोग केवल और केवल एक बाबा के चक्कर में पड़े हुए हैं.
बता दें कि जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव मंगलवार को जहानाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने कुतवन चक मोहल्ले में जाकर अपराधियों के गोली से मारे गए फिरोज आलम के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान पप्पू यादव ने सिस्टम पर सवाल उठाया. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में सिर्फ बड़े नेता, ठेकेदार और जज जैसे लोग ही सुरक्षित हैं. आम आदमी मध्यम वर्ग और दूसरे लोगों को जीने का हक ही नहीं मिल रहा.