लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बड़ी खबर 2013 में नरेन्द्र मोदी की सभा मे हुई सीरियल ब्लास्ट को लेकर है..इस सीरियल ब्लास्ट मामले में एक आरोपी मेहरे आलम को STF ने गिरफ्तार किया है.
STF की टीम ने यह गिरफ्तारी दरभंगा जिले के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के सिंधौली गांव से की है.मेहरे आलम NIA को चकमा देकर फरार हो गया था. मेहरे आलम के खिलाफ के मुजफ्फरपुर के नगर थाना में 30 अक्टूबर 2013 को कांड संख्या 612/13 किया था..तब से वह फरार चल रहा था.उस मामले की जांच कर रही एनआईए ने मेहरे आलम को बम ब्लास्ट कांड में आरोपी बनाया था .इस मामले में एनआईए की टीम ने पूर्व में मेहरे आलम को बतौर गवाह बनाकर अपने साथ ले गई थी और उसकी निशानदेही पर NIA ने 29 अक्टूबर 2013 को मुजफ्फरपुर के मीरपुर में छापेमारी की थी.
छापेमारी के बाद एनआईए की पूरी टीम मेहरे को लेकर मुजफ्फरपुर लौट गई थी ..यहां के सिद्धार्थ लॉज में पूरी टीम मेहरे को लेकर ठहरी थी ..इसी बीच मेहरे ने टीम को चकमा देकर फरार हो गया था.2013 में फरार मेहरे आलम 2023 में गिरफ्तार हुआ है,
बताते चलें कि 27 अक्टूबर 2013 को गांधी मैदान में उस समय के गुजरात सीएम और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा आयोजित थी.सभा से पहले ही पटना जंक्शन गांधी मदैन में सीरियल बम ब्लास्ट हुआ था जिसमें कुल छह लोगों की मौत हो गई थी,और कुल 82 घायल हो गए थे.इस मामले की जांच एनआईए को सौंपा गया था.