HomeBiharदिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मिले नीतीश कुमार, तेजस्वी भी साथ, कांग्रेस...

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मिले नीतीश कुमार, तेजस्वी भी साथ, कांग्रेस अध्यक्ष समेत कई नेताओं से करेंगे मुलाकात

लाइव सिटीज पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी एकता की कवायद में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर दिल्ली दौरे पर हैं. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में शामिल होने के बाद शनिवार को वह डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बेंगलुरु से दिल्ली पहुंचे हैं. नीतीश कुमार आज एक बार फिर से दिल्ली में विपक्षी दलों के नेताओं से मिलेंगे. इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर भेंट की.

दरअसल नीतीश कुमार आज दिल्ली में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत अन्य बड़े नेताओं से मिलकर विपक्षी एकता को लेकर मंथन करेंगे. पटना में प्रस्तावित विपक्षी दलों की बैठक को लेकर भी आज चर्चा होगी, जहां इसकी तारीख तय होगी.

वहीं शनिवार को कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार गठन के बहाने विपक्षी एकता को एक मंच पर दिखाने की कोशिश की गई. सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन, फारुख अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, स्टालिन, सीताराम येचुरी, डी. राजा, शरद पवार, टीएमसी और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेता मंच पर मौजूद रहे. हालांकि सीधे तौर पर ममता बनर्जी और अखिलेश यादव ने इससे दूरी बनाई. वहीं, अरविंद केजरीवाल, के चंद्रशेखर राव, मायावती और नवीन पटनायक पटनायक को निमंत्रण नहीं दिया गया था.

अभी तक इन नेताओं से मिल चुके हैं नीतीश कुमार

11 मई 2023 : एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे
10 मई 2023 : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
9 मई 2023 : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक
24 अप्रैल 2023: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
24 अप्रैल 2023: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी
21 अप्रैल 2023: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य हरीश रावत
12 अप्रैल 2023 : कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
12 अप्रैल 2023: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल
31 अगस्त 2022 : तेलंगाना के सीएम और टीआरएस नेता केसीआर

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments