HomeBiharछपरा में मिड डे मील की खिचड़ी में गिरी छिपकली, भोजन करके...

छपरा में मिड डे मील की खिचड़ी में गिरी छिपकली, भोजन करके तीन दर्जन बच्चे पड़े बीमार, अस्पताल में भर्ती

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: छपरा में मध्यान भोजन की खिचड़ी में मरी हुई छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि इस खिचड़ी को थाने के बाद तीन दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए हैं. बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि मामना संज्ञान में आया है. खिचड़ी खाकर बीमार पड़ने की बात सामने आयी है. जिस खिचड़ी में छिपकली गिरे होने की बात सामने आयी है उसका सैंपल लिया जाएगा और जांच की जाएगी. बच्चों का इलाज किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि ये घटना डोरीगंज थाना के रसूलपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है. घटना के बाद से शिक्षकों के भी हाथ पैर फूले हुए हैं. बच्चों के अभिभावकों को इस बात की सूचना दे दी गयी है. इसके बाद से अस्पताल में काफी संख्या में लोग पहुंच गए हैं. एक बीमार बच्चे के अभिभावक ने आरोप लगाया कि स्कूल में खाना बनाने से लेकर परोसने तक में किसी तरह की साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है. बच्चों को जानवरों से भी बूरा खाना दिया जाता है. पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.

बता दें कि सारण जिले के मशरक गंडामन स्कूल में विषाक्त मिड डे मील खाने से करीब 23 बच्चों की मौत हो गयी थी. घटना के बाद, सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से हिल गया था. मगर आज तक प्रशासनिक स्तर पर मिड डे मील में बच्चों के खाने की व्यवस्था जल की तस है. इससे आए दिन बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. रसूलपुर के एक स्थानीय नागरिक ने स्कूल प्रबंधन पर इजाम लगाया है कि स्कूल में बच्चों की पढ़ाई पर भी ध्यान नहीं दिया जाता है..

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments