लाइव सिटीज, पटना: प्रदेश में लगातार गर्मी बढ़ रही है. कई जिलों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार जा चुका है. वहीं कई जिलों में लू चलने के भी संकेत मिल रहे हैं. बिहार के 17 जिलों में आज बुधवार (10 मई) को लू चलने की संभावना है.
मौसम विभाग पटना की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. इतना ही नहीं बल्कि आगे भी लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से पटना सहित प्रदेश के 13 जिलों में गुरुवार (11 मई) और शुक्रवार (12 मई) को भी लू की चेतावनी जारी की गई है.
मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मंगलवार को पूर्णिया, शेखपुरा, खगड़िया और बांका उष्ण लहर (लू) की चपेट में रहे. मंगलवार को बिहार का शेखपुरा में सबसे अधिक तापमान रहा. यहां का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मंगलवार को राज्य के 16 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा.