लाइव सिटीज पटना: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना आगमन को लेकर बिहार की सियासत गर्म है. उनके बिहार दौरे पर खूब बयानबाजी हो रही है. बिहार दौरे पर आ रहे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में मोर्चा खोले बिहार के मंत्री तेजप्रताप ने
एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. तेजप्रताप ने धीरेंद्र शास्त्री को डरपोक और देशद्रोही तक कह दिया.
तेजप्रताप ने कहा कि बागेश्वर धाम से लोग आकर हमसे माफी मांग रहे हैं. रोज गेट पर आ रहे है इसका वीडियो मेरे पास है. इस वीडियो को हम जल्द रिलीज करेंगे. तेजप्रताप ने कहा कि बागेश्वर बाबा हमसे माफी मांग रहा है. दरअसल बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने इससे पहले भी धीरेंद्र शास्त्री को कड़े शब्दों में यह चेतावनी दी थी कि धीरेंद्र शास्त्री बिहार में एकता की बात करेंगे तो उनका स्वागत करेंगे और वो यहां आकर हिंदू-मुस्लिम करेंगे तो फिर उनकी खैर नहीं.
तेजप्रताप ने कहा था कि बागेश्वर बाबा बिहार आकर हिंदू मुस्लिम भाई को लगवाने के लिए काम करेंगे तो मैं उसका विरोध करूंगा और पटना हवाई अड्डे पर ही घेराव करवा लूंगा. हालांकि भाईचारे का संदेश देंगे तो उनकी बिहार में जरूर एंट्री होगी. बीते दिनों तेजप्रताप ने यह भी कहा था कि बाबा बागेश्वर की सुरक्षा को लेकर कितना भी दावा कर लिया जाए. लेकिन हमारी सेना भी उनको लेकर तैयार हैं.
बता दें कि बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यानी बागेश्वर बाबा पटना से सटे नौबतपुर में इसी 15 मई से हनुमंत चर्चा करेंगे. भक्तों के मन की बात बताने के लिए दिव्य दरबार भी लगाएंगे. वहीं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना आगमन को लेकर बिहार की सियासत गर्म है. आरजेडी नेता तो हत्थे से उखड़े नजर आते हैं. बीजेपी और उसके सहयोगी-समर्थक दल भी पलटवार कर रहे हैं. हालांकि पटना में रहते हुए भी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस प्रकरण पर चुप्पी साध रखी है.