HomeBiharमिशन-24 को साधने कल ओडिशा जाएंगे CM नीतीश, 11 मई को शरद...

मिशन-24 को साधने कल ओडिशा जाएंगे CM नीतीश, 11 मई को शरद पवार-उद्धव ठाकरे से मुलाकात

लाइव सिटीज पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिन रात विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हैं. मकसद एक ही है कि कैसे बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत विपक्ष को तैयार किया जाए ताकि 2024 में होने वाले लोकसभा के चुनावी मैदान में परास्त किया जा सके. नीतीश कुमार अब तक कई राज्यों का दौरा कर चुके हैं और कई राज्यों का करना बाकी है. इसी कड़ी में सीएम नीतीश 9 मई को ओडिशा जा रहे हैं. इसपर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मुहर लगा दी है. उन्होंने कहा कि वहां ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगे. उसके बाद 11 मई को महाराष्ट्र जाएंगे महाराष्ट्र में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे.

दरअसल नीतीश कुमार 9 मई को उड़ीसा जा रहे हैं. वहां उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगे. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि 11 मई को महाराष्ट्र में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे उन्हें भी विपक्षी दलों की होने वाली बैठक के लिए आमंत्रण देंगे. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि ऐसे तीनों नेताओं से मुख्यमंत्री ने टेलीफोन से बातचीत कर ली है अब मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे. कर्नाटक चुनाव के बाद बिहार में विपक्षी दलों की बैठक हो सकती है.

जदयू के मंत्री संजय झा ने भी पिछले दिनों कहा था कि बैठक संभव है और उसके बाद विपक्षी एकता की मुहिम और तेज होगी. सोमवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि मुहिम विपक्षी एकजुटता की तेज होगी. ओडिशा सीएम से मुलाकात करने के बाद सीएम नीतीश सीधे महाराष्ट्र जाएंगे और विपक्षी दलों की होने वाली बैठक के लिए आमंत्रण देंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में दो नेता हैं. एक एसीपी के शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे.

बता दें कि नीतीश कुमार देशभर में विपक्षी एकता को एकजुट करने की मुहिम में जुटे हुये हैं. नीतीश कुमार इस कोशिश में लगे हुए हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी के खिलाफ एक बड़े मोर्चे का निर्माण हो जाए, ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को शिकस्त दी जा सके. इसी सिलसिले में नीतीश कुमार ओडिशा जाकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार इससे पहले दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी से मुलाकात कर चुके हैं. वहीं वह लखनऊ में अखिलेश यादव से भी मिल चुके हैं. वहीं नीतीश कुमार शरद पवार के मुलाकात के लिए भी महाराष्ट्र जाने वाले हैं. वहीं नीतीश कुमार के उड़ीसा दौरे के पहले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ललन ने झारखंड में जाकर झारखंड के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की है और इस मुलाकात को महत्वपूर्ण बताया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments