HomeBiharमणिपुर में बिहारियों की सुरक्षा को लेकर CM नीतीश गंभीर, कल छात्रों...

मणिपुर में बिहारियों की सुरक्षा को लेकर CM नीतीश गंभीर, कल छात्रों को फ्लाइट से लाया जाएगा पटना

लाइव सिटीज, पटना: मणिपुर में पढ़ाई कर रहे बिहारी छात्रों की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने वहां रह रहे छात्रों की सम्पूर्ण सुरक्षा और उनकी सकुशल वापसी के लिए पूरे इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर मणिपुर के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ रहे बिहार के छात्रों को बसों के जरिए पहले इंफाल एयरपोर्ट लाया जाएगा, उसके बाद इंफाल एयरपोर्ट से मंगलवार की सुबह छह बजे इंडिगो विमान के जरिये छात्रों को पटना लाया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि मणिपुर में फंसे बिहारी छात्रों को सकुशल बिहार वापस लाने की समुचित व्यवस्था की जाए. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मणिपुर में हो रही हिंसा के मद्देनजर वहां रहने वाले बिहार के लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. 

मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को मणिपुर के मुख्य सचिव से वार्ता कर वहां रह रहे बिहार के लोगों की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments